'मोक्ष की धरती' पर पहुंचे मंत्री रत्नेश सदा : पूर्व मंत्री संतोष मांझी को लिया आड़े हाथ, बोले-कार्यकाल की होगी जांच
गया : बिहार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के कल्याण मंत्री रत्नेश सदा शनिवार को मोक्ष की नगरी गया पहुंचे। मौके पर मौजूद जेडीयू कार्यकर्ताओं ने मंत्री रत्नेश सदा को भगवान विष्णु का पद चिन्ह और पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए एक-एक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए विकास एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाया। साथ ही पूर्व मंत्री संतोष सुमन पर करारा हमला भी बोला।
CM नीतीश का गुणगान
मंत्री रत्नेश सदा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंत्री बनने के बाद पहली बार ज्ञान एवं मोक्ष की पावन धरती पर आए हैं। बिहार में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में काफी कुछ बदला है। मंत्री ने एक-एक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए विकास एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाया।
संतोष मांझी को लिया आड़े हाथ
वहीं आगे उन्होंने कहा कि उनके पहले संतोष कुमार मांझी अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के मंत्री रहे हैं। वर्ष 2017 के बाद से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जांच करने के लिए हमने विभाग को आदेश दिया है। उनके कार्यकाल में किस तरह का कार्य हुआ है ? इसकी जानकारी हम विभागीय स्तर से ले रहे हैं।