मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने की बासुकीनाथधाम में पूजा : कहा, श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं को नहीं होने दी जाएगी कोई असुविधा

Edited By:  |
mantri mithilesh thakur ne ki basukinathdham mai puja mantri mithilesh thakur ne ki basukinathdham mai puja

दुमका : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर आज बासुकीनाथधाम पहुंचे. बासुकीनाथधाम मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर बाबा से आशीर्वाद मांगा.



पूजा अर्चना के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मीडिया को बताया कि बाबा बासुकीनाथ एवं बाबा बैद्यनाथ की कृपा से राज्य की जनता की सेवा करने की हमें जो जिम्मेदारी मिली है उस पर हम खरा उतरे और जिस उद्देश्य से दिसोम गुरु शिबू सोरेन ने इस राज्य का निर्माण कराया है उस उद्देश्य को पूरा करने की बाबा भोलेनाथ हमें शक्ति दें.

श्रावणी मेला को लेकर उन्होंने कहा कि रांची से लेकर दुमका कमिश्नरी तक सभी अधिकारी पूरी तरह सजग हैं और श्रावणी मेला के दौरान यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी.


Copy