मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे मधुपुर HDFC बैंक : बैंक डकैती में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का SDPO को दिया निर्देश
मधुपुर : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और HDFC बैंक के गृह स्वामी डॉ. इरफान अंसारी मंगलवार को बैंक पहुंचे और एचडीएफसी बैंककर्मियों से डकैती की घटना की जानकारी ली. मधुपुर एचडीएफसी बैंक में सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने डकैती की थी.
मामले में मंत्री इरफान अंसारी ने SDPO सत्येन्द्र प्रसाद को 24 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि HDFC बैंक उनके ही राजबाड़ी कैम्पस में है. अपराधियों ने दुस्साहस किया है, वे बख्शे नहीं जाएंगे.
बता दें कि सोमवार को मधुपुर HDFC बैंक से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर एक करोड़ 64 लाख 25 हजार 2 सौ पचास रूपये नकद व चालीस लाख के गोल्ड लूट कर फरार हो गया. सोमवार की रात घटना का जायजा लेने डीआईजी अम्बर लकड़ा व एसपी सौरव बैंक पहुँचे थे. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है. पुलिस CCTV फुटेज व अन्य बिन्दुओं की गहराई से जाँच करने में जुटी है.