मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे मधुपुर : कहा-झारखंड में स्वास्थ्य विभाग का होगा कायाकल्प, खरमास के बाद चलायेंगे ऑपरेशन इरफान

Edited By:  |
Reported By:
mantri irfaan ansari pahunche madhupur mantri irfaan ansari pahunche madhupur

मधुपुर : मंत्री डॉ. इरफान अंसारी शुक्रवार को मधुपुर के खलासी मोहल्ला स्थित पैतृक आवास पहुंचे. मधुपुर से जामताड़ा जाने के दौरान उन्होंने शहर के कुंडो बंग्ला मोड़ पर अपने पुराने मित्रों से रुक कर कुछ क्षण के लिए पुरानी भूली बिसरी बातों को याद की. मंत्री इरफान अंसारी ने उनके साथ चाय की चुस्की ली.

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य विभाग का कायाकल्प होगा. खरमास के बाद वे ऑपरेशन इरफान चलाएंगे. इसमें वे झारखंड के विभिन्न सरकारी व निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे. मंत्री वहां की समस्याओं को दूर करेंगे और अगर वहां किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पाई जाती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में बेहतर स्वास्थ्य लाभ झारखंड के लोगों को मिलेगा. आयुष्मान के नाम पर जो फर्जीवाड़ा होता आ रहा था उस पर लगाम लगेगी. अब वैसे अस्पताल ही आयुष्मान से संबंधित होंगे,जिनकी क्षमता 50 बेड से अधिक हो.

वहीं उन्होंने खाद्य आपूर्ति विभाग में भी आमूल चूल परिवर्तन की बात कही है. मंत्री ने कहा कि इसमें वैसी नीतियां बनाई जा रही है जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.

आपदा प्रबंधन विभाग के बारे में उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे दिल्ली जा रहे हैं और वहां के विभागीय मंत्री अधिकारियों से मिलकर झारखंड को इस विभाग में अधिक से अधिक फंड देने की मांग करेंगे,क्योंकि झारखंड में आपदा विभाग में फंड की काफी कमी है. जिस कारण विभिन्न आपदा के समय में पीड़ितों को समुचित मुआवजा नहीं मिल पाता है. इस अवसर पर उनके साथ सुभाष सिंह,छोटू यादव,कन्हैयालाल कन्नू,अरूप गांगुली,प्रिंस समद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.