मंत्री दीपिका पांडे सिंह पहुंची लोहरदगा : कहा-विकास योजनाओं में गड़बड़ी होने पर होगी सीधी कार्रवाई
लोहरदगा : झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह सोमवार को जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने लोहरदगा पहुंची. जिला परिसदन सभागार में अधिकारियों ने उन्हें स्वागत किया.
उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी हारिश बिन जमां ने मंत्री दीपिका पांडे सिंह का बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने जिला परिसदन सभागार में जिले में चल रहे विकास योजनाओं का क्रमवार समीक्षा बैठक किया. उन्होंने विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने का दिशा निर्देश दिया और कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर अधिकारी ध्यान दें. विकास कार्य में गड़बड़ झाला होने पर सीधी कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने अबुआ आवास योजना, मंईयां सम्मान योजना पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर कार्य कर रही है. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए झारखण्ड का बकाया राशि 136000 करोड़ अविलंब सरकार को देने की मांग की.