मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : गिरिडीह पुलिस ने 23 श्रमिकों को करवाया मुक्त, बस चालक हिरासत में
गिरिडीह:बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने मानव तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरिडीह से सूरत ले जाए जा रहे 23 मजदूरों को मुक्त करवाया है. यह कार्रवाई एसपी डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना पर की गई है.
मामले में खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग व कुछ बालिग लड़के लड़कियों को बस के माध्यम से सूरत ले जाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस की टीम के द्वारा जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग में पतरवा के समीप एक बस को पकड़ा गया. इसमें 19 लड़के, तीन लड़की एवं एक महिला बैठी हुई थी. इनको जब डिटेन किया गया तो इनमें से किसी के पास भी बस के द्वारा जो टिकट इशू किया जाता है वो भी उपलब्ध नहीं था. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सभी को सूरत ले जाया जा रहा है. यात्रा टिकट एवं रास्ते का खर्च की जिम्मेवारी बस मालिक की है. इसके बाद बस में बैठे सभी लड़के लड़कियों का रेस्क्यू किया गया.
वहीं एसडीपीओ ने बताया कि मानव तस्करी से संबंधित कांड दर्ज किया गया और आगे अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं इस मामले में बस चालक को हिरासत में लिया गया. वहीं तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाए गए बालक-बालिकाओं को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सुपुर्द कर दिया गया है.