मामी ने ही बुझा दी RJD की लालटेन ! : साधु यादव की पत्नी ने गोपालगंज में काटे इतने वोट, देखते रह गए तेजस्वी

Edited By:  |
mami ne hi bujha di RJD ki lalten mami ne hi bujha di RJD ki lalten

पटना : बिहार के दो सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट रविवार को आ गया। वोटों की काउंटिंग पूरी कर ली गई है। महागठबंधन को मोकामा में तो शानदार जीत हासिल हुई है लेकिन गोपालगंज में महागठबंधन का खेल बुरी तरह से बिगड़ गया। दरअसल गोपालगंज में RJD की लालटेन तेजस्वी यादव की मामी ने ही बुझा दी। वोटों के आकड़े इस पर मुहर लगा रहे हैं।

चुनावी आकड़ों की बात करें तो आरजेडी को बीजेपी से कांटेदार टक्कर में हार मिली है। बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने आरजेडी के मोहन प्रसाद गुप्ता को महज 1789 वोटों से हराया। महागठबंधन में शामिल जेडीयू-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के समर्थन के बावजूद आरजेडी उम्मीदवार की हार होने का मुख्य कारण बीजेपी नहीं बल्कि कोई बहुत अपना है। गोपालगंज में आरजेडी की लालटेन किसी और ने नहीं बल्कि डिप्टी CM तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ही हैं। हालांकि ओवैसी की पार्टी भी कम जिम्मेदार नहीं है लेकिन मुख्य रूप से मामा को ही इस हार के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।

काउंटिंग के 24वें राउंड के बाद गोपालगंज में बीजेपी उम्माीदवार कुसुम देवी को 41.6 फीसदी यानी 70053 वोट मिले। दूसरे नंबर पर रहे आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को भी 40.53 फीसदी यानी 68,259 मत हासिल हुए। हार का अंतर महज 1789 वोट रहा। तीसरे नंबर पर असदुद्दनी ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रत्याशी अब्दुल सलाम को 12 हजार वोट मिले। वहीँ चौथे नंबर पर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं साधु यादव की पत्नी इंदिरा यादव को भी 8854 मत हासिल हुए। इसीलिए ऐसा कहा जा रहा है कि तेजस्वी की मामी ने ही आरजेडी का खेल बिगाड़ा है।