भांजा ने मामा के साथ निभायी दुश्मनी : तीन महीने पहले हुई थी शादी,ससुराल जाने के दौरान रास्ते में हत्या
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :04 Oct, 2023, 10:43 AM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    
                                            
                                            
                                            KHAGARIA:-मामा-भांजा के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना खगड़िया में हुई है.महज एक मोबाइल सेट के विवाद में एक भांजा ने अपने ही मामा की जान ले ली है।भांजा अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपने मामा बीरबल कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात तब हुई जब बीरबल कुमार बाइक पर सवार होकर अपने गांव मधेपुरा जिले के भरमापुर बासा से अपने ससुराल खगड़िया जिले के नारदपुर आ रहे था।इसी दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है.
यह घटना खगड़िया जिला के बेलदौर थाना इलाके के दिघोन मोड़ की है।बेलदौर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।आपको बता दे की बीरबल कुमार की तीन महीने पहले शादी हुई थी।घटना के बाद से पत्नी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
                                




