Bihar : सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर भड़के माले विधायक संदीप सौरव, कहा : सिर्फ कानून बना देने से नहीं रूकेगी गड़बड़ी

Edited By:  |
Reported By:
Male MLA Sandeep Saurav angry over irregularities in constable recruitment exam Male MLA Sandeep Saurav angry over irregularities in constable recruitment exam

PATNA :बिहार में बुधवार से जारी सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान खगड़िया से नौ संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से सरकार कटघरे में है। ऐसे में माले विधायक संदीप सौरव ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया है।

सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी पर भड़के माले विधायक

उन्होंने कहा कि पेपरलीक से अभ्यर्थी परेशान हो चुके हैं। नीट पेपर लीक के बाद यह राष्ट्रीय समस्या बन चुकी है। आयोग पर अभ्यर्थियों को भरोसा नहीं रहा। संदीप सौरव ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि पेपर लीक पर कानून बनाकर सीना ठोकने वालों को यह देखना चाहिए। जब तक आयोग पर सख्ती नहीं बरती जाएगी, तब तक ऐसे धांधली को रोकना संभव नहीं है।

उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि कानून बना देने से गड़बड़ी नहीं रूक जाएगी बल्कि गड़बड़ी को रोकने के लिए आयोग के स्पष्ट आदेश देना होगा कि पूरी परीक्षा प्रणाली पारदर्शी होनी चाहिए। आपको आंसर-की जारी करना होगा, OMR शीट देना होगा। साथ ही कैटेगरी वाइज रिजल्ट निकालना होगा। अपारदर्शिता की वजह से ही धांधली की गुंजाइश रह जाती है। अगर सब चीज तय हो जाए तो फिर धांधली की गुंजाइश आधी रह जाएगी।

इसके साथ ही प्रश्न-पत्रों की गोपनीयता को लेकर भी सरकार विधिवत रास्ता तैया करे। किसी भी हाल में सभी परीक्षा पर यकीन स्थापित करना जरूरी है।