बिहार में टला बड़ा नाव हादसा : गंगा में बड़े चट्टान से टकरायी बोट, दो दिलेरों ने जान पर खेलकर बचायी लोगों की जान

Edited By:  |
Reported By:
Major boat accident averted in Bihar Major boat accident averted in Bihar

MUNGER :बिहार में बड़ा नाव हादसा टल गया है। ये पूरा मामला मुंगेर का है, जहां गुरुवार की सुबह गंगा नदी में एक बड़ा हादसा टल गया । सीताचार दियारा से सब्जी लाद मुंगेर के कष्टहरणी घाट आ रही नाव पर 6 से अधिक लोग सवार थे, तभी नाव एक बड़े चट्टान से टकरा गयी, जिसके बाद नाव डूबने लगा।


सुबह-सुबह टला बड़ा नाव हादसा

उस नाव पर सवार बच्चे और महिलाएं शोर मचाने लगे, जिसकी आवाज सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोर सुप्रशांत और सौरभ ने तत्परता दिखाते हुए दूसरे नाविकों की मदद से सभी को जल्द से जल्द बाहर निकाला। इस पूरे मामले पर गोताखोर सुप्रशांत ने बताया कि वो और सौरभ कष्टहरणी घाट पर मौजूद थे, तभी एक नाव जिस पर महिला, बच्चे और अन्य लोग सवार थे, वे सीताचरण दियारा से सब्जियों से भरी टोकरी नाव पर लादकर मुंगेर आ रहे थे लेकिन अधिक कुहासा होने के कारण नाविक को साफ-साफ देखने में परेशानी हो रही थी।


गंगा में बड़े चट्टान से टकरायी बोट

जैसे ही नाव घाट के करीब पहुंचा तो गंगा में एक चट्टान से नाव टकरा गया, जिसके बाद नाव पलटने लगी और लोग शोर मचाने लगे। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं।