मुखिया निर्वाचित होने के बाद भी करता था मजदूरी : विरोधियों ने अपराधियों के जरिए मजदूर मुखिया का करवा दिया मर्डर
Gopalganj:-बिहार में बेखौफ अपराधियों ने फिर से एक नवनिर्वाचित मुखिया की गोली मार हत्या कर दी है..हत्या की इस वरादात से सनसनी फैल गई है।हत्या की यह वारदात गोपालगंज जिले में हुई है.गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी मीरगंज के सबेया के पास बीडीसी सदस्य की गोली मार हत्या कर दी गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार ताजा घटना में थावे प्रखंड के धतिवाना पंचायत के नवनिर्वाचित दलित मुखिया सुखल मुसहर को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी है.मुखिया को गोली मारने की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.अपराधियों के फरार होतें ही स्थानीय लोगो ने गंभीर रूप से घायल मुखिया को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या से लोगों में आक्रोश है और लोग अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं.वहीं वारदात की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार भी पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की.इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि गांव में पूर्व से कुछ विवाद चल रहा था,पर वर्तमान मुखिया से उसका कोई सरोकार नहीं था।पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बताया जाता है कि नवनिर्वाचित मुखिया सुखल मुसहर पहले मजदूरी काम काम करते थे.इस चुनाव में अनुसुचित जाति के आरक्षित मुखिया पद के लिए वे खड़े हुए थे और पंचायत के लोगों ने वोट देकर मुखिया बनाया था.मुखिया निर्वाचित होने के बाद भी वे धतिवाना गांव के प्रकाश सिंह के यहां रहकर उनके घर का काम करते थे।