मैथिली ठाकुर के गीत पर मंत्रमुग्ध दरभंगा : बोली- लोकगीत पर विदेशी भी झूम उठते हैं, क्योंकि इसमें हैं मिठास
दरभंगा : खबर है दरभंगा से जहां मिथिला की बेटी और प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर के गीतों को सुनकर दरभंगावासी भी मंत्रमुग्ध हो गए। दरअसल मैथिली ठाकुर 3 दिवसीय मिथिला विभूति पर्व के स्वर्ण जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने दरभंगा पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने एक से एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान ही मैथिली ठाकुर ने बताया कि पहले कलाकारों के पास संसाधन कम होते थे जिस कारण युवाओं को आगे बढ़ने में कई रूकावटो का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सोशल मिडिया कलाकारों के लिए वरदान साबित हो रही है। अब छोटे छोटे गांव से प्रतिभा बाहर निकल कर आ रही है।
वहीँ उन्होंने बताया कि मिथिला से अब नए नए मैथली में गाने वाले कलाकार उभर कर आ रहे है। मैथली गीत में जो मिठास है इसी कारण से दूसरे भाषा बोलने वाले या विदेश में रहने वाले लोग भी मैथली गीत सुनना और समझना चाहते है। उन्होंने बताया कि हमारे बुजुर्गों के गाये गीत को आज की युवा पीढ़ी आगे बढ़ा रही है।