BIG NEWS : डोमी साह हत्याकांड में शामिल मुख्य शूटर गिरफ्तार, मधेपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पास से हथियार भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
Main shooter involved in Domi Sah murder case arrested Main shooter involved in Domi Sah murder case arrested

MADHEPURA :मधेपुरा के बहुचर्चित भाजपा नेता के पिता रामनारायण साह उर्फ डोमी साह हत्याकांड मामले में संलिप्त मुख्य शूटर को पुलिस ने एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ शंकरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

दरअसल, मधेपुरा पुलिस ने बहुचर्चित रामनारायण शाह उर्फ डोमी साह हत्याकांड के मामले में संलिप्त मुख्य शूटर को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि बीते 14 नवंबर को सिंघेश्वर थाना अंतर्गत जजहट सबैला चौक के पास रामनारायण शाह उर्फ डोमी साह को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था, जबकि डीएमसीएच दरभंगा में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

मृतक पुत्र द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 16 नवंबर को नामजद अभियुक्त शंभू साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं, अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में 23 नवंबर को कांड में संलिप्त मुख्य शूटर शंकरपुर थाना क्षेत्र के निशिहरपुर निवासी निकेश कुमार को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा और एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी को 70 हजार रुपये डोमी साह को मारने की सुपारी मिली थी। गिरफ्तार अपराधी निकेश कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। शंकरपुर थाना में कई आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है।