'बांग्लादेश में बंद हो हिन्दुओं पर हमला' : किशनगंज में खूब गरजे महमूद असद मदनी, कहा : गैर मुस्लिम पर हमला मतलब इस्लाम का विरोध

Edited By:  |
Reported By:
Mahmood Asad Madani roared loudly in Kishangan Mahmood Asad Madani roared loudly in Kishangan

KISHANGANJ :बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमलों को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महमूद असद मदनी ने बड़ा बयान दिया है। मुस्लिम बहुल किशनगंज में जमीयत द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे मदनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही है, वो निंदनीय है।

'बांग्लादेश में बंद हो हिन्दुओं पर हमला'

उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हिंदुओं पर हमला बंद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई मुसलमान अगर गैर मुस्लिम के साथ गलत व्यवहार करे तो यह बहुत बड़ा अन्याय है। उन्होंने कहा कि यह इस्लाम का विरोध है, इस्लाम ऐसा नहीं सिखाता है।

'गैर मुस्लिम पर हमला मतलब इस्लाम का विरोध'

महमूद असद मदनी ने आगे कहा कि वो बांग्लादेश ही नहीं..सभी मुल्कों से यह अपील करेंगे कि अपने यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करे और उनका सम्मान करे। वहीं, उन्होंने कहा कि राजनैतिक लाभ के लिए देश के सौहार्द को बिगाड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है जो कि नहीं होना चाहिए।