महात्मा गांधी की पुण्यतिथि : रांची के बापू वाटिका में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपिता बापू को किया नमन
रांची:देशभर में आज राष्ट्रपिता महात्मा की पुण्यतिथि मनाई जा रही हैं. राजधानी रांची में मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की. पुण्यतिथि के अवसर पर विधायक कल्पना सोरेन, झारखंड सरकार की मंत्री दीपिका पांडे, राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने भी बापू को नमन किया. इस अवसर पर सभी ने पूज्य बापू के प्रिय भजन भी सुने.
बापू वाटिका में झारखंड के गवर्नर संतोष गंगवार ने कहा कि हमें महात्मा गांधी के मार्ग दर्शन पर चलना चाहिए. वहीं, शिबू सोरेन को पद्मभूषण सम्मान देने पर उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है. मंत्री दीपिका पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी देश के लिए बहुत कुछ किया है लेकिन, केंद्र सरकार महात्मा गांधी के नाम पर चल रही योजनाओं को बंद करने के प्रयास कर रही हैं.
वहीं,लोकभवन में भी राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन कुलकर्णी समेत झारखण्ड के कई अधिकारी व कर्मीियों ने पूज्य बापू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.
रांची से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार की रिपोर्ट





