चक्रधरपुर नगर परिषद चुनाव : चुनावी मैदान में तमाम लोगों ने दाखिल किया नामांकन पर्चा,27 को होगा तय किसकी होगी जीत

Edited By:  |
chakradharpur chakradharpur

चाईबासा: नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.चक्रधरपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए विधायक सुखराम उरांव के बेटे सन्नी उरांव और सिंघम की सांसद जोबा मांझी के बेटे उदय मांझी सहित कई लोगों ने नामांकन पर्चा खरीदा है. इसके अलावा 23 वार्डों के लिए 32 लोगों ने वार्ड पार्षद चुनाव के लिए नामांकन पर्चा खरीदा है. चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष सहित सभी 23 वार्डों के नामांकन पर्चा खरीदने और दाखिल करने के लिए अलग-अलग काउंडर बनाए गए हैं. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी की देखरेख में कड़ी सुरक्षा के बीच चक्रधरपुरनगर परिषद अध्यक्ष और 23 वार्डों के लिए नामांकन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है.

अध्यक्ष पद के लिएदिलचस्प होगा चुनाव

चक्रधरपुर नगर परिषद चुनाव अध्यक्ष पद के लिए काफी दिलचस्प हो गया है. अध्यक्ष पद पर कांटे का महामुकाबला होने की संभावना है. एक तरफ सांसद जोबा मांझी के बेटे चुनावी मैदान में दांल लगा रहे तो दूसरी तरफ उदय मांझी भी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के बेटे सन्नी उरांव ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा खरीदा है. सांसद और विधायक के लिए यह नगर परिषद का यह चुनाव उनकी प्रतिष्ठा और राजनीतिक जमीनी हकीकत, बयां करेगा.

जोबा मांझी के बेटे आजमा रहे किस्म

उदय मांझी मनोहरपुर के विधायक जगत मांझी के भाई हैं. उदय मांझी की मां जोबा मांझी पांच बार मनोहरपुर से विधायक रही और लगातार भी मंत्री रही हैं. इनके पिता देवेंद्र मांझी विधायक रहे हैं. पूरा परिवार राजनीति का केंद्र बिंदु रहा है. या कहा जा सकता है कि राजनीति उन्हें विरासत में मिली है.वर्तमान में जोबा मांझी पश्चिम सिंहभूम से सांसद हैं.

विधायक के बेटे चुनावी मैदान में उतरे

वहीं, सन्नी उरांव के पिता विधायक सुखराम उरांव चक्रधरपुर से दो बार विधायक बन चुके हैं और बाहुबली माने जाते हैं. विधायक सुखराम उरांव की राजनीति विरासत सन्नी उरांव ने संभाल रखी है. विधायक के पूरे कामकाज, योजनाओं की मॉनिटरिंग, राजनीती सन्नी उरांव ही करते हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के माध्यम से दमदार राजनीति कर रहे हैं.

इसके साथ ही पूर्व सांसद एवं बाहुबली स्वर्गीय विजय सिंह सोय की बेटी सहित अन्य कई लोग भी अध्यक्ष पद के लिय चुनावी मैदान में उतरेंगे.

चक्रधरपुर से रांजीव सिंह की रिपोर्ट