महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि : वीर योद्धा के बलिदान को किया गया याद, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
maharana pratap ki punyatithi maharana pratap ki punyatithi

जमशेदपुर: देश के वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस मौके पर साकची स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जहां पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. पुण्यतिथि कार्यक्रम में झारखंड क्षत्रिय संघ के पदाधिकारी और समाज के लोग शामिल हुए. सभी लोगों ने महाराणा प्रताप के बलिदान, साहस और स्वाभिमान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.


झारखंड क्षत्रिय संघ के अध्यक्ष शंभु सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप ने कठिन परिस्थितियों में भी कभी मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं की. उन्होंने घास की रोटी खाकर भी स्वाभिमान और स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया और उनकी जीवन गाथा आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है.

कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को महाराणा प्रताप के त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया गया, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी उनके जीवन से प्रेरणा ले सके.

जमशेदपुर से विनोद केशरी रिपोर्ट