Bihar News : सहरसा में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया

Edited By:  |
Mahaparinirvan Diwas was celebrated on the death anniversary of Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar in Saharsa. Mahaparinirvan Diwas was celebrated on the death anniversary of Baba Saheb Dr. Bhimrao Ambedkar in Saharsa.

सहरसा:-बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आज अम्बेडकर चौक,सहरसा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी थे, जिन्होंने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए सामाजिक सुधार, शिक्षा उत्थान और समानता के लिए किए गए संघर्ष आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।


उन्होंने यह भी कहा कि जब बाबा साहेब ने बौद्ध धर्म को अपनाया, तब उन्होंने समाज के बीच इसका महत्व बताया और उनके इस कदम ने उन्हें एक बौद्ध नेता के रूप में भी प्रतिष्ठित किया।

महापरिनिर्वाण शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ है — मृत्यु के बाद की वह यात्रा जो मोक्ष के मार्ग की ओर ले जाती है। इसी संदेश के साथ बाबा साहेब की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।


प्रशासन पर नाराजगी भी जताई गई

कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना था कि कार्यक्रम की पूर्व सूचना और आमंत्रण देने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों का शामिल न होना बाबा साहेब के सम्मान के साथ उचित व्यवहार नहीं है।

सहरसासेशशि मिश्रा