Mahakumbh 2025 : साइकिल से महाकुंभ यात्रा पर निकले 74 साल के बुजुर्ग,रुक-रुक कर कांग्रेस का भी कर रहे प्रचार

Edited By:  |
mahakumbh 2025 mahakumbh 2025

धनबाद:प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने को लेकर लोगों में अब भी उत्साह कम नहीं हो रही है. युवा वर्ग के साथ बुजुर्गों में भी स्नान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. बुजुर्ग भी इस महाकुम्भ में स्नान करने को आतुर दिख रहे हैं.

पूर्व वर्द्धमान जिले के सिमलोन गांव के रहने वाले74वर्षीय प्रभात दास साइकिल से प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने ठंड के इस मौसम में21फरवरी से अपनी यात्रा शुरु की है. इसमें कंबल,कपड़े और खाने के लिए मुढ़ी मिक्सचर साथ लेकर चले हैं.74साल के ये बुजुर्ग अपने अद्वितीय संकल्प और साहस से सभी को प्रेरित कर रहे हैं. बंगाल होकर प्रभात दास धनबाद पहुंचे.

बुजुर्ग प्रभात दास ने बताया कि उन्हें हर हाल में प्रयागराज पहुंचना है जहां वे महाकुम्भ में डुबकी लगाएंगे. वे प्रतिदिन लगभग60से65किलोमीटर साइकिल चलाते हैं. महाकुम्भ पहुंचने की इनकी कोई निश्चित तिथि नहीं हैपर वे जल्द से जल्द पहुंचना चाहते हैं. इस यात्रा को पंजाब पहुँचकर विराम देंगे. जहाँ किसानों ने आंदोलन शुरू किया था उस जगह पर भी जायेंगे. वे लगभग1800किलोमीटर की यात्रा साइकिल से करेंगे. वह इस यात्रा के दौरान कांग्रेस का भी प्रचार कर रहे हैं.