मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वीसी को राहत : हाईकोर्ट ने दी जमानत, बोले मीलॉर्ड- आते रहिएगा अदालत

Edited By:  |
MAGADH UNIVERSITY KE PURV VC KO HIGHCOURT SE RAAHAT MAGADH UNIVERSITY KE PURV VC KO HIGHCOURT SE RAAHAT

पटना : खबर है पटना से जहां हाईकोर्ट ने मगध विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर (वीसी) राजेन्द्र प्रसाद उर्फ डॉ राजेन्द्र प्रसाद को नियमित जमानत देते हुए बड़ी राहत दी।जस्टिस राजीव राय ने इस जमानत याचिका पर सभी सम्बन्धित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ये आदेश दिया।


याचिकाकर्ता के अधिवक्ता रंजीत कुमार ने बताया कि पांच-पांच लाख रुपये के दो बेल बांड उन्हें देने हैं।साथ ही उनका पासपोर्ट भी जब्त रहेगा। उन्होंने बताया कि उन्हें निचली अदालत के समक्ष जब भी बुलाया जायेगा,उन्हें कोर्ट में उपस्थित होना होगा।


अधिवक्ता रंजीत कुमार ने बताया कि उन पर मगध विश्वविद्यालय के वीसी के पद पर रहते ओएमआर शीट,किताबें,प्रश्नपत्र व अन्य सामग्रियों की खरीददारी में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था।ये धनराशि बीस करोड़ रुपये की बताई गयी। उन्होंने बताया कि सितम्बर,2022 में राज्य निगरानी विभाग ने उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था।वे फरवरी,2023 से जेल में है।