मधुपुर में शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई : CBI टीम ने आसनसोल-गोरखपुर ट्रेन से बड़ी मात्रा में शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
madhupur mai sharav taskari ke khilaf karrawai madhupur mai sharav taskari ke khilaf karrawai

मधुपुर: आसनसोल सीबीआई की टीम ने कई ट्रेनों में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 13507 अप आसनसोल-गोरखपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के एसी1 के बोगी से 22 पीस आसनसोल सीबीआई की टीम ने अवैध रूप से बिहार ले जा रहे व्हिस्की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि बिहार के मुंगेर जिले के रहनेवाले अजय कुमार नामक शराब तस्कर एक पिट्ठू बैग और थैला में शराब लेकर एसी-1 बोगी में बैठ कर जा रहा था. इसी दौरान आसनसोल सीबीआई की टीम ने उसे पकड़ा. पकड़े गए तस्कर और शराब को आसनसोल सीबीआई की टीम ने मधुपुर पोस्ट लाया और जांच करने पर पाया गया (i)एक पिट्ठू बैग और थेला में जिसमें कुल 22 पीस 750,ML 500MLएवं 375MLका जिसका कुल मूल्य रु.16260/ बताया जाता है. आरपीएफ पोस्ट मधुपुर ने उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में उचित जब्ती सूची के तहत उपरोक्त शराब को जब्त कर लिया और सभी कानूनी औपचारिकताओं का पालन करने के बाद जब्त शराब को उत्पाद विभाग देवघर को भेज दिया गया है.

वहीं छापेमारी टीम आसनसोल सीबीआई टीम के एएसआई अरुण कुमार,एएसआई सुरजीत कुमार राय,प्रधान आरक्षी कामेश्वर प्रसाद,कांस्टेबल दिनकर तिवारी आदि आरपीएफ के जवान उपस्थित थे.