मधुपुर में मंत्री हफीजुल ने चलाया जनसंपर्क अभियान : कहा-झारखंड में हेमंत सरकार ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा

Edited By:  |
Reported By:
madhupur mai mantri hafijul ne chalaya jansamparka abhiyaan madhupur mai mantri hafijul ne chalaya jansamparka abhiyaan

मधुपुर : विधानसभा चुनाव को लेकरझामुमो प्रत्याशी सह मंत्री हफीजुल हसन ने विभिन्न गांवों में जा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है. उन्होंने लोगों से तीर धनुष छाप पर बटन दबा कर वोट देने और भारी मतों विजय बनाने की अपील की. ताकि आने वाले समय में क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जा सके.

मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त किया गया. साथ ही पुल पुलियों का निर्माण कराया गया. खेल मैदान का निर्माण कराया गया. वहीं कहा कि पहली बार राज्य में महिलाओं के लिए मंईयां योजना व किशोरियों के लिए लाई गई कई योजनाओं का लाभ उन्हें मिला है. छात्राओं को साइकिल दी गई है. उन्होंने चोरवरिया,चांदचौरा,रानीडीह,करो पहाड़ी,बांधड़ीह,कोलडीह,लालपोखर,चकदहा,ननुआ डीह,देवीपुर,आसनसोल,कुचला पहाड़ी ल,आलमपुर,मणिपुर,कमल करडीह,रांहा आदि गांव का दौरा किया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कांग़लू मरांडी कांग्रेस,प्रखंड अध्यक्ष भागीरथ गोस्वामी,खुर्शीद आलम,दीपक चौधरी,सीताराम मरांडी,पारस यादव आदि मौजूद थे.