मधुपुर में ब्लड डोनेशन कैंप : मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने युवाओं से कहा-जीवन में कम-से-कम एक बार अवश्य करें रक्तदान
मधुपुर:शहर के बड़बाद स्थित राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ. इमरान अंसारी,डॉक्टर सांजलि कौसर,शबाना खातून,फैयाज कैशर,अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ. शाहिद समेत समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,शिक्षकगण और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
इस मौके पर मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने कहा, "रक्तदान,जीवनदान है. मानवता की सबसे बड़ी सेवा यही है कि हमारे खून की एक बूंद किसी की धड़कनों को चलाए रखे." उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जीवन में कम-से-कम एक बार अवश्य रक्तदान करें.
उन्होंने यह भी बताया कि मधुपुर अनुमंडल अस्पताल के विकास के लिए 100 करोड़ की लागत से नया भवन शीघ्र तैयार किया जाएगा,जिससे क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा.
रक्तदान शिविर के दौरान दर्जनों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया.
यह शिविर केवल रक्तदान का आयोजन नहीं था, बल्कि यह मानवता, सेवा और युवा शक्ति की एक मिसाल था. एक ऐसी मिसाल जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करती रहेगी.
मधुपुर से रामचंद्र झा की रिपोर्ट--