मधुपुर स्थित निजी विद्यालय में विज्ञान मेला आयोजित : मंत्री हफीजुल हसन ने विभिन्न मॉडल को देख कर बच्चों का किया उत्साहवर्धन
मधुपुर : मदर्स इंटरनेशनल अकादमी में शनिवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान मेला में मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री हफीजुल हसन का भव्य स्वागत किया गया. छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उन्हें बैंड के साथ स्वागत किया.
मंत्री हफीजुल हसन ने विज्ञान मेला में घूम घूम कर छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडल को देखा और बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आज के समय में जलवायु संकट देश दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है. जलवायु संकट के प्रति बच्चे लोगों को जागरुक कर रहे हैं. विद्यालय के प्रतिभावान बच्चे नए आविष्कार कर रहे हैं. मदर्स इंटरनेशनल के बच्चे राज्य, देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करें यही शुभकामना है.
आपको बता दें कि विज्ञान मेला में छठी कक्षा से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के 150 मॉडल प्रस्तुत किया. छात्रों ने डीएनए का ढांचा , कंपाउंड माइक्रोस्कोप, सेंसर हेलीकॉप्टर, ड्रोन, जल शुद्धीकरण, मानव हृदय, मानव पाचन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, आधुनिक कृषि कार्य, इलेक्ट्रॉनिक लिफ्ट, वायु शुद्धिकरण, आधुनिक सिंचाई, सोलर सिंचाई, रोबोट, डीप इरीगेशन, सोलर सिस्टम, थ्री डी प्रोजेक्टर आदि के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने खूब वाहवाही बटोरी. विज्ञान मेला में मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय ट्रस्टी सुषमा अग्रवाल, कला संस्कृति निर्देशिका दृष्टि गर्ग, एकेडमिक डायरेक्टर प्रतुल्य गर्ग सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहवर्धन किया.
इस मौके पर विद्यालय निदेशक मनोज कुमार कलबलिया ने विज्ञान मेला में शामिल छात्र-छात्राओं के मॉडलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विज्ञान शिक्षा के मूल तत्व समझने के लिए ऐसे मेले बहुत सहायक सिद्ध होते हैं. ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभाएं उजागर होती है. स्थानीय विधायक सह सूबे के मंत्री हफीजुल हसन ने मदर्स इंटरनेशनल परिवार का उत्साहवर्धन किया है ताकि बच्चे भविष्य में और बेहतर करें. प्रतियोगिता के दौर में बच्चों को हर तरीके से तैयार करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी भी जरूरी है.