MADHUBANI में मीडियाकर्मी की हत्या से सनसनी : बोरे में बंद मिला मीडियाकर्मी का अधजला शव,परिजनों ने अवैध नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ दर्ज कराया मामला

Edited By:  |
Reported By:
MADHUBANI ME MEDIAKARMI KI HATYA SE SANSANI MADHUBANI ME MEDIAKARMI KI HATYA SE SANSANI

MADHUBANI- बड़ी खबर मधुबनी के बेनीपट्टी से है जहां स्थानीय मीडियकर्मी बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की अपराधियों ने जला कर हत्या कर दी। मृतक का अधजला शव बोरें में बंद मिला है।पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है।मृतक बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा बेनीपट्टी बाजार के लोहिया चौक का निवासी है।वह विगत 9 नवंबर की रात से ही गायब था। मृतक के परिजनों ने बताया कि बुद्धिनाथ ने बेनीपट्टी में चल रहे अबैध नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ खबर चलाी थी जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी मिली थी।इस बीच अविनाश झा बीते 9 नवम्बर की रात्रि 9 बजकर 58 मिनट पर अपने घर से अपनी मोवाईल पर बात करते हुए बाहर निकाला जिसके बाद घर वापस नही आया ।जिसके बाद अविनाश झा के भाई चंद्र शेखर झा ने 11 नवम्बर को बेनीपट्टी थाना में लिखित आवेदन देकर 10 से ज्यादा नर्सिंग होम निजी क्लिनिक संचालकों पर साजिश के तहत अविनाश का अपहरण करने करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था पर पुलिस ने तत्काल किसी तरह की कार्रवाई नहीं की ।इस बीच उसकी हत्या कर दी गयी और उसका शव उड़ेन गांव में पीपल पेड़ के समीप से एक बोरे में बंद अधजली हालत में बरामद किया है।शव बुरी तरह जला था जिससे उसकी पहचान नही हो पा रही थी,पर परिजनो ने अंगूठी व अविनाश के लाल शर्ट से की ।

पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में चार दिन पहले मौत होने की बात सामने आई है।पुलिस इस मामले में अभी ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है और पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।वहीं एक युवा मीडियाकर्मी के इस तरह की हत्या से जिले के सभी मीडियाकर्मी आक्रोशित हैं और पुलिस से आरोपी की शिनाख्त कर जल्द कार्रवाई की मांग कर रहें हैं।