भीषण हादसा : मधुबनी में ट्रक की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़े..चार की मौत
मधुबनी- रफ्तार की कहर ने मधुबनी में चार लोगों की जिन्दगी छीन ली । NH-57 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर ऑटो में टक्कर मार दी,जिसमें दो महिला समेत चार की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.
यह हादसा जिले के अररिया संग्राम OP क्षेत्र के पिपरौलिया गांव में NH 57 का है.स्थानीय लोगो ने बताया कि झंझारपुर से बाबूबरही के लिए ऑटो में अधा दर्जन लोग सवार हो अपने घर जा रहे थे,उसी दौरान विपरीत दिशा में उसी लेन में एक तेज रफ्तार ट्रक फुलपरास की ओर से आ रही थी। उस ट्रक ने सामने से ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में ऑटो सवार एक की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि पांच को स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की सहयोग से हॉस्पिटल भेजा और रास्ते में तीन ने दम तोड़ दिया ।दो गंभीर रूप से घायल को DMCH भेजा गया है । मरने वाले सभी मजदूरी करते थें । वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.