मधुबनी में बड़ा हादसा : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 की मौत, फैली सनसनी
मधुबनी : खबर है मधुबनी से जहां सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिल रही है कि नवनिर्मित टैंक की सेटिंग व कचरे की सफाई करने के लिए 35 वर्षीय मोहम्मद कलाम टैंक के अंदर गया जो बाहर नहीं नहीं आया। जिसके बाद रंजय कुमार ,विकास कुमार और संतोष कुमार एक-एक कर उस मजदूर को देखने के लिए अंदर गए लेकिन वापस बाहर नहीं आये। सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
मामला मधुबनी के हरलाखी थाना क्षेत्र के हरिने गांव की है जहां चार मजदूरों की एक साथ मौत से गांव में कोहराम मच गया है। बताया गया है कि एक ग्रामीण के मकान में बन रहे शौचालय की टंकी का सेटिंग खोलने में मजदूर काम कर रहे थे। बारी बारी से चारो मजदूर टंकी के भीतर गये और बेहोश होते गए। जबतक उन्हें बाहर निकाला जाता तबतक उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवो को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।