भीषण डकैती : मधेपुरा में अपराधियों ने हथियार के नोक पर बैंक में लाखों की डकैती कर ली,मची अफरातफरी
Edited By:
|
Updated :20 Jan, 2022, 02:30 PM(IST)
Reported By:
Madhepura:-बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से आ रही हैा जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े करीब 10 लाख रूपए की डकैती कर ली.यह वारदात जिले के कुमारखंड बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार तीन बाइक से 6 अपराधी हथियार के साथ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा पहुंचे और कर्मचारियों से हथियार के भय दिखाकर कैश ली लेकर चलते बने।अभी तक जानकारी के अऩुसार अपराधियों ने 9 लाख से ज्यादा की लूट की है.
लूट की घटना से बैंक के साथ ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और स्थानीय थाना के साथ ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच छानबीन कर रहैं हैं.पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला है जिसमें अपराधियों की गतिविधि रिकार्ड हुई है .