मचा हड़कंप : सोनारी कैंप में निकला अजगर सांप, स्नैकमैन पहुंच कर किया रेस्क्यू

Edited By:  |
macha harkampa macha harkampa

जमशेदपुर : खबर है जमशेदपुर से जहां सोनारी स्थित रेप टू कैंप में अजगर सांप देखने को मिला. सांप देखते ही पुलिस कर्मियों के बीच अफरा तफरी मच गया. लोगों ने इसकी जानकारी स्नैकमैन को दी. मौके पर स्नैकमैन पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया.


बताया जा रहा है कि सोनारी कैंप में उस समय हड़कंप मच गया जब अजगर सांप कैंप में दिखा. इसकी सूचना मिलने पर स्नेक रेस्क्यूर चंदन पाठक वहां पहुंचे और अजगर सांप को रेस्क्यू कर उसे दलमा के जंगल में छोड़ दिया.


कहा जा रहा है कि बरसात के मौसम में आए दिन अजगर सांप जहां-तहां निकल रहे हैं. इसलिए अपने घरों के आसपास सफाई जरूर करें.