घाटशिला विधानसभा उपचुनाव : विधायक कल्पना सोरेन ने पार्टी प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में किया चुनावी सभा, लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
ghatshila vidhansabha upchunav ghatshila vidhansabha upchunav

जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को गालुडीह मैदान में गठबंधन के प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि गठबंधन के सरकार ने हमारी मातायें और बहनों को काफी मान और सम्मान दिया.आज आपके बीच रामदास सोरेन जी नहीं हैं.लेकिन रामदास सोरेन जी हमेशा आपके लिए24घंटा खड़े रहे हैं. रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को पार्टी ने टिकट दिया और गठबंधन के प्रत्याशी हैं.आप लोग सोमेश सोरेन को अपना आशीर्वाद दीजिये और भारी मतों से जितायें.

कल्पनी सोरेन ने कहासोमेश सोरेन एक आदिवासी लड़का है जो इंजीनियरिंग पढ़ा हुआ है.जो कुछ करना चाहता है और अपने पिता के नक्शे कदम में आगे बढ़ना चाहता है. साथ ही कल्पना सोरेन ने यह भी कहा कि एक महिला के पति अचानक चले जाना एक महिला ही समझ सकती हैऔर कितना दर्द होता है, इसलिए सोमेश सोरेन को भारी मतों से जीतना है.

जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट