मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : सरायकेला पुलिस ने बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ 3 महिला तस्करों को पकड़ा

Edited By:  |
maadak padartha taskaron ke khilaf badi karrawai maadak padartha taskaron ke khilaf badi karrawai

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से है जहां जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस ने ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर करीब 7 लाख रुपये मूल्य की 35.44 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है और मामले में 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी महिला रहिमा खातुन के पास से 20.37 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाइल, नाजमुन निशा से 6.36 ग्राम ब्राउन शुगर और साहिदा खातुन के पास से 8.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसमें 40 पुड़िया और अलग-अलग पाउच शामिल है. गिरफ्तार ड्रग पैडलरों में दो का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है. रहिमा खातुन पहले भी चार एनडीपीएस मामलों में अभियुक्त रही है और नाजमुन निशा पर भी पहले एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. इस मामले में आदित्यपुर थाना कांड संख्या-438/24 के तहत एनडीपीएस अधिनियम की धारा 17(बी)/21(बी)/27(ए) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया ने किया. टीम में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. इस अभियान का उद्देश्य जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाना है.

सरायकेला से चंद्रशेखर की रिपोर्ट--