JHARKHAND NEWS : जमशेदपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है मां सरस्वती पूजा
Edited By:
|
Updated :03 Feb, 2025, 01:56 PM(IST)
जमशेदपुर :आज शहरभर में विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से की जा रही है। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों और स्थानीय निवासियों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रति श्रद्धा व्यक्त की जा रही है।यह पर्व विशेष रूप से छात्रों के बीच बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, क्योंकि यह दिन विद्या और शिक्षा के प्रतीक मां सरस्वती की पूजा का होता है। पूजा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं और मां सरस्वती से ज्ञान और समृद्धि की कामना करते हैं।पूजा स्थल पर सजावट और मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती की आराधना की जा रही है, और पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है।