लूटकांड का खुलासा : व्यापारी से 22 लाख रुपये की लूटकांड में शामिल 1 अपराधी अरेस्ट, वाहन और नगद भी जब्त

Edited By:  |
Reported By:
lootkand ka khulasa lootkand ka khulasa

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से जहां पश्चिमी सिंहभूम जिला के मझगांव थाना क्षेत्र के खैरपाल सादोमसाई चौक के पास रविवार को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने स्कार्पियो समेत करीब22लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है. लूट में प्रयुक्त टाटा सूमो और लूटी गई रकम21,67,360/-रूपये एवं लूटी गई स्कोर्पियों को बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि ओडिशा के मयूरभंज जिला के ररुंआ के व्यापारी सुनील कुमार सुल्हानियां उर्फ डब्बु सेठ के प्राइवेट मैनेजर योगेन्द्र कामिला जैंतगढ़ से पैसा कलेक्शन कर स्कार्पियो से मझगांव होते हुए ररुंआ लौट रहे थे. उसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे चार अपराधियों ने खैरपाल के सादोमसाई हाथी चौक मोड़ के पास वाहन को रोक दिया. उसी दौरान हथियार के बल पर चालक व मैनेजर को वाहन से उतार कर स्कार्पियो सहित22लाख नगद लेकर फरार हो गये थे.

इस सबंध में पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर नें प्रेस वार्ता कर बताया गया कि मझगाँव थाना कांड सं0- 17/23, दि०- 22 मई को धारा-392 भा0द0वि० 21 मई को मझगांव थाना अन्तर्गत खैरपाल सदमसाई मोड़ के पास से गणेश इन्टरप्राईजेज के मैनेजर के स्कोर्पियों को सामने से चार अपराधकर्मियों द्वारा टाटा सुमो को तिरछा कर रोड बाधित करते हुए पिस्तौल और भुजाली का भय दिखाकर 22,22,520/-रूपये एवं सफेद रंग का स्कोर्पियों को लूट लेने की घटना प्रतिवेदित हुई थी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एवं एसपी अशुतोष शेखर के निर्देशानुसार सभी थानों को सतर्क करते हुए निकटवर्ती जिलें को घटना की सूचना दी गई और पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराधकर्मियों के भागने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उक्त निर्देश के आलोक में मझगाँव पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मियों का पीछा करते हुए कवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत कवाली थाना के सहयोग से हल्दीपोखर से लुट में प्रयुक्त किया गया सफेद रंग टाटा सूमो और लूटी गई रकम 21.67,360/- रूपया एवं लुटी गई स्कोर्पियों को बरामद किया गया. घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता मंजुर असारी, उम्र करीब 50 वर्ष, पै0 नुर मोहम्मद अंसारी, ग्राम- बांधडीह, पो०- बांधडीह, थाना जरीडीह, जिला- बोकारों का रहने वाला बथताया है.

अपराधिक इतिहास:- जरीडीह थाना जिला बोकारो से दो बार जेल गए है.

लुटी गई स्कार्पियो निबंधन सं0- JH 06P- 3425, लुट की घटना में प्रयुक्त सफेद रंग का सुमो गाड़ी जिसका निबंधन सं0- JH 5AV 523, लुटी गई कुल 21,67, 360/- रूपया 4. itel कम्पनी का की पैड मोबाइल -(01), 10 प्राईम टच स्क्रीन मोज़ील - (01), काले रंग का एमआई कंम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल- (01), दो लोहे का भुजाली

ये थे छापेमारी दल में शामिल

पु०नि० मनोरंजन प्रसाद सिंह, झींकपानी अंचल, पु० अ० नि० ललित रंजन भगत, थाना प्रभारी मझगाँव थाना, पु०अ०नि० विनोद टुडू, थाना प्रभारी पोटका थाना, पु0अ0नि0 पवन कुमार, थाना प्रभारी कौवाली, पु0अ0नि0 प्रशान्त गौरव, मझगाँव थाना,स0अ0नि0 रामाधार सिंह, हव0 मनोहर प्रसाद मेहता 8. आ0/955 संग्रष कुजुर, आ0/750 रोयलेन होरो