CSP संचालक से दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की लूट : हथियार के बल पर लुटेरों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम

Edited By:  |
Reported By:
 Loot of Rs 5 lakh from CSP operator in broad daylight  Loot of Rs 5 lakh from CSP operator in broad daylight

नरकटियागंज : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बाइक सवार बदमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने तमंचा दिखाकर CSP संचालक से 5 लाख रुपये लूट लिए हैं।

CSP संचालक योगेन्द्र पंडित से 5 लाख रुपये की लूट

लूट की ये बड़ी वारदात नरकटियागंज के साठी थाना क्षेत्र के हीछोपाल रेलवे ढाला के पास हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर CSP संचालक योगेन्द्र पंडित से 5 लाख रुपये लूटकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। आपको बता दें कि योगेन्द्र पंडित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र साठी बाजार में चलाते हैं।

चनपटिया की तरफ भाग निकले अपराधी

जानकारी के मुताबिक योगेन्द्र पडित नरकटियागंज से लगभग 5 लाख रुपये लेकर आ रहे थे, इसी दौरान साठी हिछोपाल रेलवे ढाला के पास लाल रंग के आपची से अपराधी आ धमके और लूट की पूरी वारदात को अंजाम दिया और फिर बेतिया मुख्य मार्ग से चनपटिया की तरफ भाग निकले।

तफ्तीश में जुटी पुलिस

फिलहाल सीएसपी संचालक की सूचना पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार पुलिस बल के साथ वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही टेक्निकल सेल और FSL की टीम भी पहुंच गयी है।