पूर्णिया पुलिस सुस्त...अपराधी चुस्त : गन प्वाइंट पर मेडिकल शॉप से 2.50 लाख रुपये की लूट, पूरी वारदात CCTV में कैद
PURNIA :पूर्णिया में अपराधी मस्त हैं। जी हां, पुलिस और कानून का डर अपराधियों से खत्म होता जा रहा है, जिसकी बानगी पूर्णिया में सोमवार की रात देखने को मिली, जब बेखौफ बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मेडिकल शॉप एजेंसी में घुसकर 2 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए।
बताया जा रहा है कि 6 नकाबपोश बदमाश दो बाइक से आए थे। दुकान में काम कर रहे स्टॉफ पर बंदूक तान दी और कनपट्टी पर पिस्टल तानकर 3 मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया और 2 लाख 50 हजार लूट कर फरार हो गए। वारदात मेडिकल एजेंसी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही के. हाट थाने की पुलिस और फॉरेनसिक टीम पहुंच पर दुकान में रखे सभी समानों की बारीकी से जांच की और अपराधियों की फिंगर प्रिंट खोजने में जुट गईं। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुट गई है। पीड़ित मेडिकल एजेंसी संचालक की पहचान जेल रोड निवासी प्रभास कुमार सिंह के रूप में हुई है। संचालक किसी काम से बाहर गए हुए हैं, इधर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
घटना शहर के के. हाट थाना क्षेत्र के रामबाग होप चौराहा स्थित निर्मला मेडिकल एजेंसी की है। स्टॉफ ने बताया कि काम खत्म होने का हिसाब करने के बाद मेडिकल शॉप बंद करने की तैयारी हो रही थी। मेडिकल एजेंसी संचालक के स्टाफ ने बताया कि मेडिकल शॉप बंद करने की तैयारी में थे, तभी रात करीब 10:17 बदमाश आए। सब ने मुंह को कपड़े से ढक रखा था, सभी पिस्टल से लैस थे।
वे पिस्टल का भय दिखाते हुए दुकान के अंदर घुसे और सभी स्टॉफ पर पिस्टल तान दी और रुपये लूट कर पोस्टमॉर्टम रोड के रास्ते फरार हो गये। वहीं, पूर्णिया पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।