लोकसभा चुनाव 2024 : मन्नान मल्लिक ने चंदनकियारी में किया चुनाव प्रचार, प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में मांगा वोट
चंदनकियारी : पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने धनबाद से कांग्रेस के प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.
बोकारो जिले के बीस उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चंदनकियारी में धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. वहीं पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. चंदनकियारी स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. मन्नान मल्लिक ने विधानसभा के करकट्टआ, आमलाबाद समेत कई गांवों का दौरा कर अनुपमा सिंह के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान मन्नान मल्लिक ने कहा कि महागठबंधन के धनबाद लोकसभा प्रत्याशी की जोरदार जीत होगी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनाने से मोदी को वोट नहीं मिलेगी. देश के लोग जान रहे हैं कि कांग्रेस ने पहले ही राम मंदिर का ताला खुलवाया था. उन्होंने कहा कि जनता मोदी के झूठे जुमलेबाजी, महंगाई , बेरोजगारी की समस्याओं सें त्रस्त रहे हैं. इसलिए केन्द्र में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी. परंतु महागठबंधन की सरकार जरूर बनेगा. वहीं बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि बोकारो एवं चंदनकियारी में हमारे प्रत्याशी बहुत अधिक वोट से आगे रहेंगे. और निश्चित रूप से धनबाद समेत झारखंड के 12 लोकसभा सीटों से महागठबंधन अपना जीत दर्ज करेंगें. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिरंची महथा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
चंदनकियारी से संजय कुमार महथा की रिपोर्ट--