लोकसभा चुनाव 2024 : दुमका लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने किया नामांकन
Edited By:
|
Updated :10 May, 2024, 12:29 PM(IST)
Reported By:
दुमका : भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन ने दुमका लोसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. जिला निर्वाचना पदाधिकारी सह उपायुक्त ए दोड्डे को उन्होंने 2 सेट में अपना नामांकन पत्र दिया. सीता सोरेन के नामांकन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,सारठ विधायक रणधीर सिंह एवं लुईस मरांडी मौजूद रहीं.
सीता सोरेन शुक्रवार को दुमका समाहरणालय पहुंच कर दुमका लोकसभा से अपना नॉमिनेशन किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्वमंत्री सह विधायक रणधीर सिंह , पूर्व मंत्री लुइस मरांडी और सीता सोरेन के निजी सहायक राकेश चौधरी प्रस्तावक के रूप में मौजूद रहे. नामांकन के बाद यज्ञ मैदान में जनसभा होगी. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.