लोकसभा चुनाव 2024 : गोड्डा लोकसभा सीट दिलचस्प दौर में, निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक झा के पक्ष में पूरा पंडा समाज हुआ गोलबंद

Edited By:  |
Reported By:
loksabha chunav 2024 loksabha chunav 2024

देवघर :गोड्डा लोकसभा क्षेत्र झारखंड का सबसे हॉट सीट है. यहां से भाजपा प्रत्याशी के रूप में निशिकांत दुबे लगातार चौथी बार सांसद बनने के फिराक में हैं. वहीं महागठबंधन की ओर से प्रदीप यादव उनके प्रतिद्वंद्वी माने जा रहे हैं. लेकिन आज देवघर के भट्टा धर्मशाला में हुई बैठक के बाद समीकरण पूरा का पूरा अभिषेक झा के पक्ष में जा रहा है. अभिषेक झा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री विनोदानंद झा के परपौत्र हैं और इस बार गोड्डा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार को पटकनी देने के लिए तैयार हैं.

तीर्थ पुरोहित सहित अन्य समाज के लोगों ने अभिषेक पर जताया भरोसा

गोड्डा लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए अभिषेक झा के पक्ष में देवघर के सभी पंडा समाज एवं अन्य जाति के लोग भी उनका समर्थन कर रहे हैं. आज शिवगंगा स्थित भट्टा धर्मशाला में ब्राह्मण समाज की एक बैठक हुई. जहां एक स्वर में अभिषेक झा को समर्थन देने पर सब की सहमति बनी. अभिषेक झा जो भी वोट लेंगे या फिर जीतेंगे वह सब भाजपा की पारंपरिक वोट रही है. आज की बैठक में पंडा धर्म सिंह सभा ब्राह्मण समाज सहित कई संगठन उपस्थित रहे. अभिषेक झा ने कहा कि स्थानीय माटी के लाल और बेटा होने के कारण जो सिर्फ पंडा समाज बल्कि हर तबके के, हर आयु वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है.