लोकसभा चुनाव 2024 : कभी निशिकांत दुबे के थे करीबी, अब सांसद के खिलाफ भड़ास निकाल रहे अभिषेक, जानें वजह
देवघर : झारखंड का गोड्डा लोकसभा क्षेत्र कई मायनों में सबसे अलग सीट है. यहां के सांसद निशिकांत दुबे के निशाने पर हमेशा विपक्षी पार्टी रहती है. इनका सोशल मीडिया का प्लेटफार्म हो या मीडिया हो, हमेशा अपनी तीखी बातों से सबको नाकों चने चबा देते हैं. इनका सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रदीप यादव के साथ दिख रहा था. लेकिन अब यहां का समीकरण बदलने का आसार लग रहा है. इसका कारण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे अभिषेक झा हैं.
अभिषेक ने निशिकांत पर भड़ास निकाली
गोड्डा लोकसभा चुनाव अब गर्म होने जा रहा है. शनिवार को नाम वापसी के बाद सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी उम्मीदवारों द्वारा पूरी ताकत झोंक दी जाएगी. यहां 1 जून को मतदान होना है. इससे पहले गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगना शुरू हो गया है. निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अभिषेक झा अब सीधा निशाना भाजपा प्रत्याशी निशिकांत पर लगाना शुरू कर दिया है. 2009 से 2023 तक निशिकांत के बहुत करीब रहने वाले अभिषेक झा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित बिनोदानंद झा के प्रपौत्र हैं. पिछले कुछ महीनों से अभिषेक झा ने निशिकांत से दूरी बना ली है. कारण है एक जमीन के सिलसिले और कथित शराब घोटाले के मामले केedद्वारा अभिषेक झा के ठिकानों पर छापा मारने का है. अभिषेक झा को आशंका हैं कि निशिकांत दुबे के इशारे परedने छापा मारा था. इसी को लेकर अभिषेक झा ने निशिकांत दुबे से दूरी ही नहीं बनाई अब दुश्मनी भी निभा रहे हैं. 14 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करने के बाद आज अभिषेक झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशिकांत दुबे पर भड़ास निकाली. हालांकि प्रदीप यादव भी इनके निशाने पर रहे.
निशिकांत के हलफनामा में अभिषेक झा से एक करोड़ लोन का जिक्र
गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर निशिकांत दुबे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान जो हलफनामा दिया है उसमें जिक्र है कि किसी अभिषेक झा से उनकी पत्नी 1 करोड़ से अधिक रुपये कर्ज ली है. अभिषेक झा ने दावा किया है कि अगर उन्होंने करोड़ो रूपये कर्ज़ दिया है तो सबूत दिखाए. निशिकांत दुबे पर भड़ास निकालते हुए अभिषेक ने कहा कि ये देवघर के सबसे बड़े जमीन के सौदागर हैं. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से निशिकांत दुबे ने बड़े पैमाने पर जमीन ली है. अभिषेक ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार उनके नामांकन से भयभीत हो गए हैं.
अभिषेक के आरोपों का क्या जवाब भाजपा की ओर से मिलता है यह वक़्त बतायेगा लेकिन गर्मी में चुनावी माहौल को अभिषेक ने गर्म कर दिया है.





