Lok Sabha Election 2024 : गोड्डा लोकसभा सीट के लिए चुनाव चिह्न आवंटित, जानें किसको क्या मिला सिंबल

Edited By:  |
Reported By:
lok sabha election 2024 lok sabha election 2024

देवघर : गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लिए7मई को अधिसूचना जारी हुई थी.14मई तक29लोगों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया था. स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में अब19उम्मीदवार बच गए हैं. जिन्हें चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है.

गोड्डा लोकसभा अंतर्गत6विधानसभा आता है. सभी विधानसभा को मिलाकर कुल20लाख28हजार154मतदाता हैं. इनमें10लाख50हज़ार328पुरुष,9लाख77हज़ार809महिला और17थर्ड जेंडर मतदाता हैं. गोड्डा में1जून को सुबह7बजे से शाम5बजे तक मतदान होगा जिसमें20लाख28हज़ार154मतदाता द्वारा19उम्मीदवारों के भाग्य का फैसल किया जाएगा.

19उम्मीदवारों का यह रहेगा चुनाव चिन्ह

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से19उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. बैलेट यूनिट की बात करें तो नोटा को छोड़ कर15उम्मीदवार ही एक मशीन में आ सकता है. ऐसे में इस बार दो बैलेट यूनिट का उपयोग किया जाएगा. देवघर जिला अंतर्गत500अतिरिक्त बैलेट की मांग चुनाव आयोग से की गई है.19उम्मीदवार इस प्रकार सेevmमें रहेंगे. पहले नंबर पर भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे कमल छाप से दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को हाथ छाप,तीसरे नंबर पर बजरंगी महथा बसपा पार्टी से हाथी छाप का रहेगा. इसके अलावा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न की बात करें तो प्रॉटिस्ट ब्लॉक इंडिया से अनूप कुमार को बांसुरी,न्यायधर्म सभा से अरुण कुमार को हीरा जबकि कालीपद मुर्मू जो सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया से उन्हें बैटरी टोर्च आवंटित किया गया है. चेतन कुमार ने अपना नामांकन राइट टू रिकॉल पार्टी से जमा किया था जिनको प्रेसर कुक्कर छाप दिया गया है . इसके अलावा जागरूक जनता पार्टी से ज्ञानेश्वर झा को एयर कंडीशनर,लोकहित अधिकार पार्टी से टिपलाल साह को सेव,अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच से ब्रज किशोर पंडित को चक्की. वहीं एक मात्र महिला उम्मीदवार कुमारी दिलेश्वरी जो अम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से अपना नामांकन दाखिल की थी उसे कोर्ट छाप मिला है.जबकि पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया से रामेश्वर मंडल को फल से भरा टोकरी,भागीदारी पार्टी से सूरज कुमार अमन को चारपाई.

गोड्डा लोकसभा से भाजपा और कांग्रेस के बाद सबसे पसंदीदा अभिषेकझा

पिछले3बार से लगातार भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के बाद सबसे उपसे संयुक्त बिहार के मुख्यमंत्री रहे पंडित बिनोदानंद झा के प्रपौत्र अभिषेक झा त्रिकोणीय मुकाबला में है जिनका चुनाव चिन्ह आलमीरा छाप है.

इसके अलावा निर्दलीयों की बात करें तो पत्रकार उदय शंकर खवाड़े को कैंची, निलेश कुमार गुप्ता को सिटी,मुकेश कुमार झा को बल्ला, तेलंगाना के रहने वाले डॉ. के रंगय्या को हाथ गाड़ी मिला है. इसके अलावा अन्य को भी चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है. कल से चुनाव प्रचार प्रसार जोर पकड़ेगा. अब देखना होगा कि गोड्डा की जनता किसको सांसद बनाएगी.