Lok Sabha Election 2024 : 'जीरो वेस्ट इलेक्शन' नाम से कलाकृति तैयार कर लोगों को मतदान करने का दिया गया संदेश
साहेबगंज : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत सातवें और अंतिम चरण में आगामी 1 जून को राजमहल सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है. मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के अलावे अन्य संघ संगठनों द्वारा भी तरह-तरह से प्रचार-प्रसार अभियान चलाया गया. इसी क्रम में साहेबगंज के सुप्रसिद्ध शिल्पकार अमृत प्रकाश ने भी अपनी कलाकृति के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है.
जीरो वेस्ट इलेक्शन के नाम से अमृत प्रकाश ने लोहे के बने पुराने और रद्दी सामानों से मदनशाही स्थित कला भूमि में कलाकृति तैयार की है, जो मूल रूप से लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने का संदेश दे रही है. इस कलाकृति को बिहार के पटना में लगाया जाएगा, ताकि आने वाले समय में राज्य में होने वाले विभिन्न प्रकार के चुनाव में होने वाले मतदान के प्रति मतदाता जागरूक हो सकें.
पटना के आर्ट कॉलेज से कला की बारिकियों को सीखने वाले अमृत प्रकाश ने बताया कि पुराने और रद्दी घड़ी, ताला, बैटरी, सिलाई मशीन सरीखी अन्य सामग्रियों का उपयोग कर इस कलाकृति को ऐसी आकृति दी गई है जिस ओर बरबस लोगों व मतदाताओं का ध्यान आकृष्ट हो जाए. इसके माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया है कि एक भी मत बर्बाद ना हो,लोकतांत्रिक परंपरा में हमारे एक-एक मत का महत्त्व होता है. चाहे वह मत युवा का हो, महिला का हो या फिर सौ वर्षीय वृद्ध का हो. कोई मत जाया नहीं जाए, इसका ख्याल रखना है. एक-एक मत का उपयोग कर देश में लोकतांत्रिक परंपरा, जिसकी शोभा मतदान है इसे बढ़ाएं. हमें देश में स्वस्थ और लोकतांत्रिक सरकार का गठन करवाने में सहयोग करना है.