Lok Sabha Election 2024 : प्लस टू हाईस्कूल जरमुंडी में बच्चों के बीच मतदाता जागरुकता को लेकर खेल का आयोजन
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :15 Apr, 2024, 04:39 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    दुमका : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय जरमुंडी में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले दर्जनों गांव के बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को चुनाव के प्रति प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. वहीं जरमुंडी के बीईईओ मोहम्मद जमालुद्दीन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को अपने अपने अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा गया जिससे अधिक से अधिक लोग मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके और मतदान का प्रतिशत बढ़ सके.
 
                                




