Lok Sabha Election 2024 : धनबाद के टुंडी में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगा किया प्रदर्शन

Edited By:  |
lok sabha election 2024 lok sabha election 2024

धनबाद : झारखंड में सोमवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है. वहीं धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के बरवाटांड़ पंचायत के खाखुडीह गांव में सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरषों ने डुगडुगी बजाते हुए टुंडी विधायक सह गिरिडीह लोकसभा के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो और गिरिडीह लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी सांसद चंदप्रकाश चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है. खाखुडीह से जुलूस के शक्ल में कमारडीह तक पहुंची.

ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय विधायक 15 सालों से विधायक हैं और ग्रामीणों द्वारा कई बार उक्त सड़क निर्माण के लिए उनसे व्यक्तिगत रुप से मिलकर सड़क बनाने का अनुरोध किया जो 15 वर्षो से आश्वासन के अलावे कुछ भी हासिल नहीं हुआ. वहीं सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर भी ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. उनका कहना है कि विकास का नारा देने वाले भाजपा सरकार टुंडी की सुदूरवर्ती इस गांव में आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध नहीं कर सकी जिससे आपातकालीन स्थिति में यहां के ग्रामीणों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. बरसात के दिनों में यदि कोई बीमार पड़ जाए तो खटिया से टांग कर मुख्य सड़क पर लाया जाता है. इसके बाद ही उसे इलाज के लिए कहीं और ले जाया जाता है. इसी को लेकर खाखुडीह गांव में ग्रामीणों ने बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक उक्त सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा तब तक गांव का कोई भी व्यक्ति इस लोकसभा के महापर्व में अपना वोट नहीं डालेंगे और बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को चेताया भी है कि यदि कई भी प्रत्याशी इस गांव में वोट मांगने के लिए आते हैं तो उन्हें गांव में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. उसी गांव के चतुर बेसरा ने कहा कि जनप्रतिनिधि के अलावे उपायुक्त एवं राज्यपाल को भी एक ज्ञापन देकर सड़क निर्माण करने की मांग की गई थी. इसके बावजूद आज के तारीख तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. इस अवसर पर मुख्य रूप से चतुर बेसरा, रीना देवी, निसार अहमद,बिनोद किस्कू, सकेन किस्कू, सिशुलाल मुर्मू,देवीलाल मुर्मू,संदीप किस्कू, विजय बेसरा, सद्दाम अंसारी,नेहा कुमारी,अनिता देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--