लोहरदगा में रफ्तार का कहर : ट्रक की चपेट में आने से बाइकसवार 3 युवकों की मौत, घटना से सनसनी

Edited By:  |
Reported By:
lohardaga mai rafataar ka kahar lohardaga mai rafataar ka kahar

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से है जहां रविवार देर शाम सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के समीप बॉक्साइड लदे ट्रक की चपेट में आने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.

जानकारी के अनुसार लोहरदगा-लुकईया मोड़ पथ पर सदर थाना क्षेत्र के कैमो महुआ टोली के पास बॉक्साइट लोड ट्रक संख्या जेएच 07 सी-2435 की चपेट में आने से प्लसर एनएस मोटरसाइकिल संख्या जएच 08के-8342 पर सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बॉक्साइट लोड ट्रक ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. वहीं चालक और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम ने मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है. मृत युवकों की पहचान लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हेंदलासो भदुआपारा गांव निवासी सुखदेव उरांव के पुत्र प्रदीप उरांव (26 वर्ष), गुमला जिले के बरान निवासी संजय उरांव (25 वर्ष), और गुमला निवासी संजय उरांव (25 वर्ष), के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि दोनों संजय उरांव हेंदलासो भदुआपारा में प्रदीप उरांव के घर आए हुए थे जहां से रविवार शाम संजय उरांव, प्रदीप उरांव और संजय उरांव एक ही मोटरसाइकिल से लोहरदगा भदुआपारा की ओर जा रहे थे. तभी लोहरदगा से कैमो की ओर जा रही बाक्साइट लदे ट्रक ने तीनों मोटरसाइकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाना पुलिस को दी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर थाना पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया है साथ ही पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.