लोगों में सरहुल पर्व को लेकर खुशी : कोडरमा में भी धूमधाम से मनाया जा रहा प्रकृति का पर्व सरहुल, आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा में किया नृत्य

Edited By:  |
logon mai sarhul parva ko lekar khushi logon mai sarhul parva ko lekar khushi

कोडरमा : पूरे झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम देखी जा रही है. कोडरमा में भी सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोडरमा के लखीबागी स्थित सरना स्थल पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग इकट्ठा हुए जहां पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक नृत्य करते हुए लोगों ने सरहुल की खुशी का इजहार किया.

मौके पर लोगों ने प्रकृति की रक्षा का संकल्प भी लिया. सरना स्थल पर महिलाएं और पुरुष ढोल नगाड़े की धुन पर थिरकते नज़र आए. सरना स्थल पर पूजा के बाद विभिन्न कमेटियों की ओर से आकर्षक झांकी निकाली गई और अलग-अलग सरहुल कमेटियों ने बारी बारी से पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए. इस दौरान मौजूद लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ सखुआ के वृक्ष और मंजर की पूजा की. लोगों ने एक दूसरे के कान में सखुआ का मंजर लगाकर उन्हें सरहुल की बधाई दी. झूमते गाते लोग रांची-पटना मुख्यमार्ग पर रैली की शक्ल में निकले और मरियमपुर पहुंचे. मरियमपुर में दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा. मौके पर पहुंचे जिले के अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने कहा कि यह पर्व प्रकृति से जुड़े रहने का पर्व है और इस पर्व के जरिए लोग सुख समृद्धि की कामना करते हैं.

वहीं आयोजन समिति के पवन माइकल कुजूर ने बताया कि सांस्कृतिक धरोहर और विरासत के मद्देनजर यह पर्व मनाया जाता है और आज यहां लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में सरहुल पर्व मना रहे हैं. लोगों ने कहा कि इस पर्व के जरिए प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प एक बार फिर से लोगों ने दोहराया है.