BIG NEWS : 'खान सर' के कोचिंग सेंटर में लटका ताला, गुरुजी को ढूंढने में SDM साहब के छूटे पसीने, प्रशासनिक टीम ने कर दिया सील

Edited By:  |
Reported By:
Lock hung in Khan Sir coaching center IN PATNA Lock hung in Khan Sir coaching center IN PATNA

PATNA : दिल्ली के राजेन्द्र नगर के कोचिंग संस्थान में हुई घटना के बाद पटना प्रशासन एक्शन में आ गया है लिहाजा बुधवार को पटना के SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर दल-बल के साथ कई कोचिंग की मानक जांच करते हुए 'खान सर' के GS रिसर्च सेंटर पहुंचे, जहां खान सर को ढूंढने में SDM साहब के पसीने छूट गये।

'गुरुजी' को ढूंढने में SDM साहब के छूटे पसीने

दरअसल, खान सर के कर्मचारियों ने SDM साहब को क्लास रूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर नीचे करवाया लेकिन क्लास रूम नहीं दिखाया। वहीं, SDM साहब खान सर को ढूंढने लगे तो खान सर के कर्मचारी फिर SDM साहब को घुमाने लगे लेकिन 10 मिनट बाद SDM साहब ने खान सर को ढूंढ लिया।

SDM साहब और उनकी टीम के साथ मीडियाकर्मियों को देख खान सर असहज होने लगे और मीडिया कर्मियों को अपने कमरे से बाहर कर दिया। मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद SDM साहब भी बाहर आ गए और मीडियाकर्मियों को बताया कि खान सर ने SDM साहब से कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है और कल सभी दस्तावेज दिखाने SDM दफ्तर पहुंचने की बात कही है।

'खान सर' के कोचिंग सेंटर में लटका ताला

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए SDM श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने कहा कि हमने आज 30 कोचिंग सेंटर की जांच की है, जिसमें पाया गया कि बहुत कम जगह में अधिक छात्र पढ़ रहे हैं। कई कोचिंग सेंटर्स का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है। कई संस्थानो में फायर सिस्टम नहीं है। फिलहाल खान सर के GS रिसर्च सेंटर में ताल लटक गया है।