TOPPER में मिली जगह : IAS और IPS की तरह ही JUDGE और वकील बनने को लेकर बिहारियों में बढ़ रहा है क्रेज

Edited By:  |
Reported By:
Like IAS and IPS, craze is increasing among Biharis to become a judge and lawyer Like IAS and IPS, craze is increasing among Biharis to become a judge and lawyer

KASHISH NEWS DESK:-भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS)और भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के साथ ही बिहार के छात्र-छात्राओं का आकर्षण अब लॉ के प्रति बढ़ रहा हैं.यहां के युवा देश की प्रतिष्ठित लॉ संस्थानों में पढाई करके जज और वकील बनना चाहते हैं ताकि वे बिहार के साथ ही देशभर के लोगों को न्याय दिला सकें.बिहार छात्र-छात्राओं का लॉ के प्रति आकर्षण का अनुमान कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 के परिणाम को देखकर लगाया जा सकता है जिसमें टॉप 100 में बिहार के कई छात्र-छात्रा शामिल हैं.इसके साथ ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस टेस्ट में सफलता पायी है.अब ये एडमिशन लेकर नामचीन लॉ संस्थानों में पढाई करेंगे.


बताते चलें कि कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज(CLAT) की ओर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन 3 दिसंबर को देशभर के 139 केन्द्रों पर किया गया था.इस टेस्ट के लिए देश भर के एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.इसमें बिहार से यूजी में 3270 एवं पीजी के 290 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।इस परीक्षा का परिणाम महज एक सप्ताह बाद 11 दिसंबर को जारी कर दिया गया है.इस परीक्षा में सफल छात्र-छात्रा देशभर के नामचीन 26 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में कुल 2800 सीटों पर नामांकन करवा सकेंगे.इस रिजल्ट में बड़ी संख्या में बिहार के छात्र-छात्रा भी सफल हुए हैं.मिली जानकारी के अनुसार टॉप 100 में भी बिहार के कई छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है.इस संबंघ में चाणक्य नेशनल लॉ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो एसपी सिंह ने बताया कि 100 परसेंटाइल लाकर राजस्थान के एक छात्र ने टॉप स्थान पाया है वहीं 76 वां रैक पटना की आकांक्षा भारती को मिला है,जबकि 78 वैं रैंक पर ऋषि और 98 वां स्थान पर तृषा शर्मा को मिला है.ये तीनों बिहार के टॉप थ्री हैं,लखीसराय के आयुष को बिहार में चौथा स्थान मिला है,मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष को 642 वां रैंक मिला है, जबकि पटना के देव सिंह को दिव्यांग कोटि में पहला स्थान मिला है.


इसके साथ ही विभिन्न कोचिंग स्थानों के माध्यम से तैयारी करने वाले छात्राओं को भी सफलता मिली है.पटना लॉ प्रेप के 175 से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑल इंडिया में रैकिंग पायी है.इस परीक्षा परिणाम से संस्था के फाउंडर अभिषेक गुंजन और उनकी टीम काफी खुश हैं.उन्हौने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार पटना लॉ प्रेप के 175 से ज्यादा छात्रों ने सफलता पायी है.बच्चों की कामयाबी से उनके संस्थान में उत्साह का माहौल है.यह क्षण हमलोगों के लिए गौर्वान्वित करने वाला है.अब बिहार के छात्र-छात्रा भी लॉ के क्षेत्र में तेजी से आग बढ़ रहे हैं.इस संस्थान के सहयोग से सफलता पाने वाले हिमांशु शेखर,तृषा शर्मा ने कहा कि जज और वकील की भूमिका समाज में अलग तरह की होती है और इस क्षेत्र में जाने को लेकर वे उत्सुक थे.उम्मीद है कि उनका नामांकन बेहतर लॉ संस्थानों मे हो सकेगा और वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे


Copy