लायन्स इंटरनेशनल जिला 322A का इन्स्टॉलेशन समारोह : मानवता के सेवक बन कर कार्य करें – लायन विष्णु बाजोरिया
रांची: विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायन्स इंटरनेशनल के जिला322Aके नए पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह पीएमजेएफ़ लायन कमल जैन के नेतृत्व में रविवार को कांके रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया. इस अवसर पर समारोह में शामिल लायन्स इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डाइरेक्टर लायन विष्णु बाजोरिया ने कहा कि लायन सदस्यों को मानवता के सेवक बन कर सेवा कार्य करना चाहिए.
पीएमजेएफ़ लायन कमल जैन के नेतृत्व में प्रथम उप जिलापल लायन सीमा बाजपायी,द्वितीय उप जिलापल लायन संजय कुमार,कैबिनेट सचिव लायन सुनील केडिया,कोषाध्यक्ष लायन सुजीत कुमार,जन संपर्क पदाधिकारी लायन मनोज नरेडी सहित पूरी कैबिनेट के लगभाग150सदस्यों को नेपाल से आए,लायन्स इंटरनेशनल ले पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डाइरेक्टर लायन संजय खेतान ने सेवा कार्य के प्रति संकल्प की प्रतिबद्धता के साथ शपथ दिलाई.
इन्स्टालेशन समारोह के चेयरमैन,लायन राजीव लोचन ने अतिथियों सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संयुक्त संचालन लायन पूनम आनंद एवं लायन भारतेन्दु झा ने किया. इस कार्यक्रम में पूरे जिले के89क्लबों के लगभग400सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई. इस आयोजन में लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने होस्ट की भूमिका निभाई.
इस अवसर पर जन संपर्क पदाधिकारी लायन मनोज नरेडी की देख रेख में तैयार की गयी स्मारिका का विमोचन किया गया.
ज्ञातव्य हो कि जिलापाल का पद पूरे जिले में सर्वोपरि होता है जिसके जिम्मे,झारखंड एवं बिहार के करीब30राजस्व जिलों को मिला कर बनाए गए लायन्स जिला322Aमें,लायन्स इंटरनेशनल के मार्गदर्शन में सेवा कार्यों को अंजाम देना होता है. लायन कमल जैन लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष सहित कई पदों को सुशोभित करते हुए,तीन दशक से भी ज्यादा समय से सेवा कार्य करते हुए आज इस पद पर पहुंचे हैं. इसी महीने अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में,पूरे विश्व के लगभग30हजार लायन्स सदस्यों की उपस्थिति में इन्होंने शपथ लिया.
आजलायन्स इंटरनेशनल पूरे विश्व में210से भी ज्यादा देशों में,लगभग50हज़ार क्लबों और14लाख सदस्यों के माध्यम से सेवा कार्य कर रही है. लायनस्टिक वर्ष2023-24की कनाडा मूल की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्षाडॉ. पट्टी हिल ने इस वर्ष सदस्यों की संख्या को15लाख तक ले जाने का संकल्प लिया है.
पूर्व जिलापाल लायन एस पी वर्मा ने पूरे कार्यक्रम पर अपनी विशेष राय रखी. कार्यक्रम का समापन नेपाल इवान भारत के राष्ट्रगान से किया गया. धन्यवाद ज्ञापन लायन्स जिला322Aके सचिव लायन सुनील केडिया ने किया. आयोजन को सफल बनाने में धर्मेंद्र सिन्हा,विनोद प्रकाश,दिवाकर राजगरहिया ने विशेष भूमिका निभाई.
इस मौके पर पूर्व जिलापाल एस पी वर्मा, ज़ी जे मूर्ति , आर पी सरिया , आनंद चौधरी , राजीवा सिंह , रजनीश कुमार, कंचन सिंह , सुदिप्तो मुखर्जी , नलिनी मुखर्जी , अरुण खेमका, सुषमा त्रिवेदी, राहुल वर्मा , माधव लाखोटिया, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.