लातेहार पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी CBI अधिकारी : डिजिटल अरेस्ट कर रेलवे अधिकारी से किया था 3.90 लाख रुपये की ठगी
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने साइबर अपराध के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधी फर्जीCBIबनकर रेलवे अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर 3.90 लाख रूपये की ठगी की थी. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले दिनों टोरी में रेलवे विभाग में कार्यरत कर्मी रवि शंकर केशरी के आवेदन पर लातेहार साइबर थाना में केस दर्ज किया गया था. इसमें रवि कुमार केशरी ने आवेदन दिया था कि 12 दिसंबर 2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल करके बोला गया था कि टेलीकॉम विभाग से बोल रहा हूँ. आपके नाम से दिल्ली में अवैध सिम लेकर क्राइम कर रहा है. बातचीत करने के दौरान ही दिल्ली पुलिस को कॉल ट्रांसफर किया गया और बताया गया कि आपके ऊपर मनी लॉडिंग का भी केस चल रहा है. इसके बाद फर्जी सीबीआई ऑफिसर द्वारा कॉल कर धमकी दिया गया कि तुम्हारे पूरे परिवार को 10 मिनट के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज देने की बात बोलकर डिजिटल अरेस्ट कर आरबीआई सिक्यूरिटी अकाउंट में 3,90,000 रूपये की बात कही गई. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित किया गया. जिन्होंने तकनीकी शाखा की मदद से राजस्थान के डिडबाना जिला से अभियुक्त तुरेन्द्र खोजा को गिरफ्तार किया गया. बताया कि निशानदेही पर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है. बताया कि छापेमारी दल में विशेष टीम के साथ तकनीकी शाखा की टीम भी शामिल रही.