जान बचाकर भागे नक्सली : लातेहार के एरूद्ध जंगल में सैकड़ों राउंड फायरिंग,JJMP नक्सली संगठन का हथियार समेत कई समान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
LATEHAR ME POLICE MUTHBHER KE BAAD BHAGE NAKSHALI LATEHAR ME POLICE MUTHBHER KE BAAD BHAGE NAKSHALI

LATEHAR:-लातेहार में जेजेएमपी नक्सली संगठन और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है।इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए पर उनका हथियार समेत अन्य समान बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है।

मुठभेड़ के बाद सर्च सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को दर्जनों जिन्दा कारतूस, दर्जनों मोबाइल, नक्सली पर्चा, नगद समेत दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है।यह मुठभेड़ चंदवा थाना के एरुद जंगल में हुई है,जिसमें दोनों ओर से सैकड़ों राउण्ड फाइरिंग हुई।

जानकारी के मुताबिक जेजेएमपी के सब-जोनल कमांडर लवलेश जी अपनी टीम के साथ जंगल में कैम्प कर रहा था। जिसकी सूचना एसपी अंजनी अंजन को प्राप्त हुई। इसके बाद आईआरबी की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इसी दौरान जवानों पर नजर पड़ते ही नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फाइरिंग आरंभ कर दिया गया। इधर मुस्तैद जवानों ने मोर्चा संभाल जवाबी कार्रवाई आरंभ की। जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर पीछे भागने में सफल रहे। इधर पूरे इलाके को घेराबंदी कर संघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें दर्जनों जिन्दा कारतूस, बारह मोबाइल, हजारों रूपये नगद, कई चार्जर, नक्सली पर्चा, लेटर पैड और डायरी के साथ भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।यह सर्च ऑपरेशन चंदवा थानेदार आशुतोष कुमार के अलावा बालूमाथ थानेदार धर्मेन्द्र महतो और हेरहंज थानेदार प्रदीप वर्मा की संयुक्त नेतृत्व थी। जिसमें आईआरबी बटालियन के साथ जिलाबल के जवान शामिल रहे।मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन पूरी रात जारी रही


Copy